भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के बीसापुर गांव में मछली पालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया है। उक्त गांव निवासी नरेंद्र पटेल, शकुंतला देवी और श्याम कुमार ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने मछली पालने को लेकर विवाद कर लिया। इतना ही नहीं, उनके साथ मारपीट की गई। कहा कि बीच बचाव करने में माता शकुंतला देवी के बाएं हाथ पर चोट आई। उधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप मढ़ा। औराई प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...