समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- मोहनपुर। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन के पुलिया में मछली पकड़ने में एक युवक डूब गया। जिसकी पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के अरैया गांव निवासी शिवजी सहनी के पुत्र नीतीश कुमार (20) के रुप में की गई। घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश अन्य साथियों के साथ निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन में डुमरी स्थित निर्माणाधीन पुलिया में मछली पकड़ने के लिए बड़ा जाल लगायें हुए था। वह एक साथी के साथ पानी से जाल निकालने के लिए पानी में गया। जहां वह जाल के नीचे आ गया और डूब गया। कुछ देर तक पानी से बाहर नहीं आया। तो दूसरे साथी ने उसे खोज कर बाहर निकाला। आनन फानन में उसे मोहिउद्दीननगर स्थित निजी अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में ...