मिर्जापुर, अक्टूबर 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार गरज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली से युवक और दो बैल की मौत हो गई। मृत युवक मछली पकड़ने गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लहंगपुर संवाद अनुसार प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र पाल लालगंज के कोटा गुरुदत्त गांव में दो वर्ष से रहते थे। मंगलवार की शाम लालगंज के बसकोप गांव स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए थे। उसी दौरान बारिश होने लगी। बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजेंद्र गंभीर रुप से झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। ...