बोकारो, अगस्त 11 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी गांव निवासी बाबूलाल भुइयां (50 वर्ष) की रविवार को कोनार डैम में डूबने से मौत हो गई। वह मछली पकड़ने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा, मुखिया महादेव महतो, समाजसेवी कोलेश्वर रविदास, सुंदर रविदास, विजय रविदास, दिनेश्वर भुइयां व शेख हजरूल और मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य धीरज लहरी पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी, चार बेटियां और एक छोटे बेटे को छोड़ गया। घर का एकमात्र कमाने वाले सदस्य होने के नाते वह मत्स्य जीवी सहयोग समिति से जुड़ा था और मछली पकड़ने के अलावा राशन दुकान में काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था।

हिंदी ...