ललितपुर, दिसम्बर 5 -- मछली पकड़ने गए ग्रामीणों से मारपीट ललितपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रजवारा निवासी राजेंद्र पुत्र मिट्ठू ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक तीन दिसंबर को वह और उसके ही गांव में रहने वाले राम प्रकाश पुत्र ललांजू, कमलेश पुत्र रामचरन और विनोद पुत्र मोती पास के ही गाव ग्राम पचौनी स्थित शहजाद नदी में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे। नदी में मछली पकड़ने के लिए जाते समय ग्राम पचौनी निवासी बड़े रज्जू राजा पुत्र संतोष ने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनसे गाली गलौज की। विरोध पर आरोपितों ने उनको लाठी डंडे, लात घुसों पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच रिपोर्ट में धांधली का आरोप ललितपुर। मोहल्ला आजादपुरा निवासी मयूर रावत पुत्र जमुना प्रसाद रावत ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती...