मैनपुरी, नवम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंगौथा हविलिया में मछली पकड़ने गया युवक नहर में डूब गया। जानकारी मिलते ही लोग दौड़ पड़े। जब तक उसे बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है। ग्राम अंगौथा हविलिया निवासी 40 वर्षीय राजू पुत्र रामसिंह जाटव पास से ही निकली नहर में मछली का शिकार करने गया था। शिकार करते समय पत्थर की चपेट में आने से वह पानी में फिसल गया और डूब गया। जब तक लोग उसे पानी से बाहर निकालते तब तक उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया...