पीलीभीत, अगस्त 11 -- जिले के जहानाबाद क्षेत्र स्थित देवहा नदी में मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूब गया। उसके साथ गए भाई ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की नदी में तलाश करना शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सियावाड़ी पट्टी निवासी 20 वर्षीय आदित्य पुत्र डालचंद अपने भाई राजू के साथ सोमवार दोपहर में मछली पकड़ने के लिए देवहा नदी पर गया था। मछली पकड़ते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथ मौजूद भाई ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। जानकारी मिलने पर परिवार के अलावा गांव के भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने ही थाना जहानाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ...