रुडकी, सितम्बर 28 -- आठ दिन पहले नाले में मछली पकड़ने गया किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव अकबरपुर झौझा निवासी परवेज अहमद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका 13 वर्षीय बेटा आठ दिन पहले गांव के दूसरे बच्चों के साथ एक नाले में मछली पकड़ने के लिए गया था। दूसरे बच्चे वापस घर लौट आए, लेकिन उसका बेटा वापस नहीं आया। जो बच्चे उसके साथ गए थे उनसे भी पूछताछ की गई फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली। रिश्तेदारी और जान पहचान में भी पता करने पर उनके बेटे का कुछ पता नहीं चला। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...