गोंडा, मई 9 -- कटरा बाजार। मछली पकड़ने गए युवक के जाल में करीब सात फुट का अजगर फसने से हड़कंप मच गया। साथ गए बच्चे हो हल्ला मचाने लगे सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम अजगर को बोरी में भरकर अपने साथ ले गई। नगर पंचायत कटरा निवासी मोहित राजपूत अपने साथियों के साथ टेढ़ी नदी में मछली पकड़ने गया था। नदी में जाल फेंकने के बाद खींचकर बाहर लाए तो जाल में फंसे बड़े भारी सांप को देखकर हैरान रह गए और बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर काफी लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल को काटकर अजगर को बाहर निकाला और उसे बोरी में भरकर अपने साथ लेकर चले गए। वन क्षेत्राधिकारी कटरा इमरान खान ने बताया कि अजगर का बच्चा है जो करीब पांच से सात फिट का है। वह शिकार करने के लिए पानी में था, इसी दौरान जाल में फंस गया था। वन माली मटरू पाण्डेय ...