प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। साइबर ठगों ने मुट्ठीगंज निवासी एक व्यक्ति से मछली देने के बहाने 50 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। हटिया मुट्ठीगंज निवासी गुलजार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्हें कुछ मछली चाहिए थी। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया तो एक मोबाइल नंबर मिला जिस पर बात करने वाले ने मछली देने के लिए उनसे 50 हजार चार सौ रुपये अपने खाते में डलवाए। पैसे लेने के बाद उसने मछली देने से इंकार कर दिया, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...