अंबेडकर नगर, जुलाई 28 -- सैदापुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के मछली गांव में नाली एवं रास्ता का निर्माण न होने से लोग परेशान हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर समस्या के निदान की गुहार लगाई है। मछलीगांव निवासी साजिद अली उर्फ सन्ने व नैयर अब्बास ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा कि उनके घर के पास सार्वजनिक नाली व रास्ते का निर्माण न होने के कारण घरों का गंदा पानी रास्ते पर भर रहा है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे लोगों में बीमारियां पनपने का खतरा बना हुआ है। मामले में पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम जलालपुर को ज्ञापन देकर मोहल्ले में जल्द रास्ता व नाली निर्माण कराने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...