मोतिहारी, सितम्बर 15 -- मोतिहारी, मोप्र। नगर थाना पुलिस ने मछली व्यवसाय की आड़ में चल रहे शराब तस्करी के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए एक धंधेबाज को 579 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि सूचना पर कोल्हुअरवा के पास घेराबंदी कर मछली कैरेट लोड एक ऑटो को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान ऑटो पर लदे मछली के 10 कैरेट से 579 बोतल (173.7 लीटर) नेपाली शराब बरामद हुई। शराब बरामदगी के बाद ऑटो चालक कुण्डवा चैनपुर निवासी रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। ऑटो समेत बरामद शराब व एक मोबाइल को जब्त कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में उनके साथ नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार, एसआई रामगुलाम सिंह, कमाल खान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...