मिर्जापुर, फरवरी 19 -- जिगना। थाना क्षेत्र के बीजर कला गांव निवासी सुरेश कुमार मांझी ने पड़ोसी गांव निवासी चार युवकों पर मछली का पैसा मांगने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। बताया कि मनबढ़ों ने पिटाई कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जिगना थानाध्यक्ष शैलेष राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...