बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मछली का उधार पैसा मांगने पर मारपीट कर जख्मी करने व लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घटना नावकोठी वार्ड नंबर दस की है। घटना के संबंध में स्व कालेश्वर सहनी के पुत्र दिनेश सहनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि एक नवम्बर के लगभग 11.30 बजे दिन में यह घटना घटी है जब वे घर पर थे। गांव के ही सौरव सिंह, करका उर्फ निलेश सिंह, शिवम सिंह, संख्या उर्फ अनमोल सिंह, करका उर्फ पीयूष सिंह, गोलू पाठक, अमृत सिंह, सुन्दरम सिंह एवं अज्ञात लोगों पर घर पर चढ़कर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। कहा है कि घर पर चढ़कर कहा कि मछली का पैसा मांगने से इज्जत पर पड़ी है। ये लोग मारपीट करने लगे। कहा कि पचास हजार रुपये रंगदारी नहीं दोगे तब तुम्हारे बेटे को उठाकर ले जाएंगे। इसी दौरान ...