जौनपुर, जनवरी 20 -- मछलीशहर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को आएंगे। मछलीशहर इकाई के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वह नगर में 11 बजे आयेगे और तीन बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुगराबाशाहपुर तिराहे पर उनका स्वागत होगा। वह मड़ियाहूं रोड पर स्थित सिद्धेश्वर उपवन में सभा को संबोधित करेंगे। बुद्धिजीवियों, चिकित्सकों अन्य से वार्ता करने के बाद तीन बजे वे जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सोमवार को उनकी सुरक्षा में तैनात जेड प्लस के पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। शाम को करें आन लाइन मीटिंग : डीएम मुफ्तीगंज। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सोमवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर बीडीओ अस्मिता सेन मोबाइल पर ऑन लाइन मीटिंग करत...