भागलपुर, मार्च 4 -- नगर आयुक्त से मिले पार्षद संघ अध्यक्ष, रोस्टरवार कराई जाएगी फॉगिंग नगर निगम के सभी 51 वार्डों में फॉगिंग को लेकर तैयार होगा रोस्टर भागलपुर, वरीय संवाददाता शहरवासियों को जल्द ही मच्छर के प्रकोप से निजात मिलने की उम्मीद है। दरअसल, नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बचाव को लेकर सोमवार को पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। साथ ही नगर आयुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा। अध्यक्ष ने मच्छर से बचाव के लिए निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्ड में फॉगिंग कराने की मांग रखी। इसपर नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने तत्काल स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा को बुलाकर जल्द से जल्द रोस्टर तैयार कर फॉगिंग कराने का निर्देश दिया। इस बाबत स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सभी 51 वार्डों को रोस...