संभल, अगस्त 20 -- हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को यह याद दिलाया जा सके कि यह छोटा सा कीट डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का वाहक बन सकता है। मलेरिया का संक्रमण मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। तभी से यह दिन मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूकता और बचाव को समर्पित किया गया है। जनपद में 1 जुलाई से संचारी रोग अभियान की शुरुआत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम और जनता को सतर्क करना। अब तक अभियान के तहत 77 हजार लोगों की मलेरिया जांच की जा चुकी है। जिसमें 144 एक्टिव केस सामने आए हैं। मलेरिया व डेंगू के मरीजों के लिए विभाग द्वारा जिला अस्पताल में 10 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5-5 बेड आरक्षित किए गए हैं। इससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और भीड़ स...