बरेली, मार्च 6 -- बरेली। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) मंडल कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को मच्छरों के घनत्व के बारे में जानकारी दी गई। एंटोंमोलॉजिस्ट अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर किसी इलाकों में मच्छरों का घनत्व बढ़ रहा है वहां उसी अनुपात में संचारी लोगों का खतरा भी अधिक होगा। एंटोंमोलॉजिस्ट अभिषेक कुमार ने मच्छरों का घनत्व पता करने के तरीकों के बारे में भी बताया। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जरूरी है कि मच्छरों का घनत्व न बढ़ने दिया जाए। इसके लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करना चाहिए और उनको मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के तरीकों के बारे में बताया जाए। इस मौके पर मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अखिलेश्वर सिंह ने कहा की जिन इलाकों में मलेरिया और डेंगू के केस मिले, वहां अधिक से अधिक जांच की जाए जिससे इसके प्र...