हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- राठ, संवाददाता। सोमवार की देर रात उरई रोड पर मंगरौठ मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से होने की आशंका जताई जा रही है। उरई रोड पर मंगरौठ मोड़ के पास सोमवार की रात तकरीबन 12:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला। जिसकी पहचान चिकासी थानाक्षेत्र के अतरा गांव निवासी 27 वर्षीय राजकुमार उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। युवक के पिता बिरंची ने बताया कि पुत्र राजकुमार सोमवार सुबह 7 बजे घर से निकला था। रात में मंगरौठ मोड पर उसका शव मिलने की जानकारी हुई। राजकुमार मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करता था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे मां हिरिया, भाई रमेश, राम लखन, बहन विनीता और कपूरी को रोते बिलखते छोड़ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्...