अलीगढ़, नवम्बर 4 -- जलाली। कस्बा जलाली निवासी ज्ञान सिंह कुशवाह का बेटा सोमवार को खेत पर काम कर रहा था। अचानक उसे खेत में मगरमच्छ का साढ़े तीन फुट लंबा बच्चा दिखायी दिया। जिसे देख उसने डर से शोर मचा दिया। शोर सुन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसके बाद रस्सी का फंदा बनाकर लोग मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर कस्बे में ले आए। जिसे देख लोग मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेते नजर आए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया। वनकर्मी मोहम्मद इशाक ने बताया कि मगरमच्छ का बच्चा लगभग डेढ़ से दो वर्ष का है, जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...