बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच, संवाददाता । घाघरा नदी के तट के किनारे मवेशियों को चराने गया अधेड़ शनिवार शाम डूब कर लापता हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में तैराक उतारे थे। शाम होने पर रेस्क्यू मुहिम रोक अगले दिन रविवार को शुरू हुई। कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हो गया है। पुलिस के मुताबिक मगरमच्छ के हमले में अधेड़ की मौत हुई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मुर्तिहा कोतवाली के मंझरा निवासी रामफल (55) पुत्र राम किशुन शनिवार दोपहर अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव के बाहर घाघरा नदी किनारे गए थे। मवेशी घास चरते हुए नदी में चले गए। वह मवेशियों को बाहर निकालने के प्रयास में घाघरा नदी में जाकर डूब कर लापता हो गया था। जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर अमृतपुर चौकी इंचार्ज अनिल यादव पहुंचे। तै...