लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- निघासन और सिंगाही इलाके में जौहरा नदी और नहर से निकले मगरमच्छों के हमले में एक अधेड़ समेत दो लोग घायल हो गए। अधेड़ का इलाज अभी जारी है। सिंगाही थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोतीपुर में जौरहा नदी के किनारे शौच के लिए गए 50 वर्षीय अधेड़ पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। ग्रामीणों की कोशिशों के चलते उसकी जान बच सकी। बुधवार शाम करीब सात बजे मोतीपुर गांव के 50 वर्षीय भल्लू पुत्र बुद्धा अपने गांव के पास स्थित जौरहा नदी के किनारे शौच करने गया था। तभी पहले से घात लगाए मगरमच्छ ने भल्लू पर हमला कर दिया और उसका पैर अपने जबड़े में दबाकर नदी की ओर ले जाने लगा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी आवाज सुनी और तुरंत मदद के लिए दौड़े। साहसी ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर भल्लू को मगरमच्छ के जबड़े से खींचकर बाहर नि...