आगरा, मई 2 -- मगन टाटा मोटर्स पर वार्षिक समर चेकअप कैंप की शुरुआत शुक्रवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने की। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल श्रृंखला में रुचि दिखाते हुए चार्जिंग स्टेशनों की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया। डायरेक्टर अभिनव मौर्य ने बताया कि यह कैंप 18 मई तक चलेगा। इसका उद्देश्य वाहनों को गर्मियों के लिए पूरी तरह तैयार करना है। इस कैंप में ग्राहकों को विशेष रियायतों के साथ कई सेवाएं दी जा रही हैं। ग्राहक इन सेवाओं का लाभ मगन मोटर्स पर या टोल फ्री नंबर के जरिए ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...