औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- औरंगाबाद दानिका संगीत महाविद्यालय में मगध छोटे उस्ताद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा. रवींद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में गुनगुन सिंह ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामभजन सिंह, सुरेश विद्यार्थी, शिक्षक निरंजन कुमार ने किया। संचालन अमीषा गायकवाड ने किया। गुनगुन सिंह के बांसुरी वाला मिल गया एवं मुरलीधर छलिया की प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भाव विह्वल हो गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से कम उम्र में ही बच्चों में अपने संगीत के प्रति बौद्धिक जानकारी लेने की प्रेरणा हो जाती है। संगीत के प्रति उनकी अभिरुचि बढ़ जाती है और प्रतिभा कौशल निभाने के लिए बड़े मंचों पर उन्हें कोई झिझक नहीं होती। इस कार्यक्रम में सात जिले औरंगाबाद, गया, नवाद...