गाजीपुर, अप्रैल 11 -- दिलदारनगर। दिलदारनगर आरपीएफ पुलिस ने मगध एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान बिहार के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दिलदारनगर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक एमपी दुबे ने बताया कि आरपीएफ के उप निरीक्षक राजीव कुमार टीम के साथ डाउन मगध एक्सप्रेस के कोच ए- 1 में चेकिंग के दौरान बिहार के कंकड़बाग निवासी विजय साव के पास कुल 9 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेनो में वेंडर के रूप में गुटखा, सिगरेट व अन्य सामान बेचता है ।उसी के आड़ में शराब बिहार में ऊंचे दामों में बेचने की योजना बना रहा था पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद कर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुगलसराय के समक्ष पेश करने के बाद बनारस जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...