प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी के मौसम में ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार रात नई दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस के प्रयागराज पहुंचते ही एसी फेल हो गया। लो वोल्टेज के कारण सात घंटे तक यात्री गर्मी में उबलते रहे। कोच बी-वन में यात्रा कर रहे ओम प्रकाश ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। आखिर में परेशान होकर यात्रियों ने एक्स पर रेलवे अफसरों को शिकायत की। इधर, शुक्रवार को डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में बाहरी यात्रियों के कब्जे से हंगामा हो गया। एस-5 कोच में यात्रा कर रहे एके यादव ने बताया कि अवैध यात्रियों ने सीटों, गेट और शौचालय तक पर कब्जा जमा लिया था। उन्होंने एक्स पर प्रयागराज के डीआरएम को मैसेज करके शिकायत दर्ज कराई। वहां से रिप्लाई भी आया कि कार्रवाई ...