नवादा, जनवरी 30 -- रजौली। संवाद सूत्र प्रखण्ड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत अंतर्गत करीगांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित संभावित कार्यक्रम स्थल को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को मगध आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने करीगांव में स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नवादा डीएम रवि प्रकाश व एडीएम चंद्रशेखर आजाद,रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष,एसडीपीओ गुलशन कुमार,डीसीएलआर प्रमोद कुमार,बीडीओ संजीव झा,सीओ मो. गुफरान मजहरी समेत जिलास्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मगध आयुक्त अधिकारियों के साथ करीगांव पहुंचे एवं स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद आयुक्त ने अनुमंडलीय कार्यालय एवं फुलवरिया डैम का भी निरीक्षण किया एवं पुनः वापस नवादा मुख्यालय लौट गए।वहीं डीसीएलआर ने बताया कि मगध आयुक्त द्वारा...