अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप भीषण बढ़ने लगा है। जिससे अलीगढ़ पहुंचने वाली ट्रेनें 12-12 घ्ंटे लेट हो रही है। रविवार को मगध और गरीब ट्रेनें 12-12 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं शताब्दी, वंदे भारत, स्वर्ण शताब्दी ट्रेनें पांच घंटे से अधिक लेट रही। जिससे अलीगढ़ से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को अलीपुर से दिल्ली को जाने वाली सिकिम्म महानंदा एक्सप्रेस कोहरे के कारण समय से नहीं चल सकी। जिसे तत्काल प्रभाव से रद कर दिया गया। रिवा से आनंद विहार को जाने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस 13.32 घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस तीन घंटे, ईएमयू एक घंटे, स्वतंत्रता सेनानी पांच घंटे, आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो घंटे, आनंद विहार...