खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया। वोटों की गिनती करने को लेकर मतणगना पदाधिकारियों व माइक्रोऑर्ब्जरों को जरूरी जानकारी दी गई। मंगलवार को डीटीओ कार्यालय परिसर में आयोजित ट्रेनिंग में मतगणना पदाधिकारी, माइक्रोऑर्ब्जर, गणना सहायक व गणना पर्ववेक्षकों को उनके कार्य व दायित्यों की जानकारी दी गई। ट्रेनर दुर्गेशचन्द्र त्रिनेत्रम, रामप्रवेश रजक, कुंदन कुमार किशोर, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार अरविंद द्वारा ईवीएम से वोटों की गिनती करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। साथ ही पोस्टल बैलेट की गिनती करने के बारे में बताया गया। बताया गया कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती प्रक्रिया पूरी हो जाने पर ईवीएम से वोटों की गिनती खत्म करना है। ईवीएम मशीन से वोटों की गिनती से पहले प्रपत्र 17 सी का मिलान करना है। फिर रिजल्ट बटन दबाना है। बता दें कि जिले के चारों विधानसभा सीट ...