दरभंगा, जुलाई 23 -- दरभंगा। मिथिला की परंपरागत तथा ऐतिहासिक विरासत मखाना ने फिर से एक नई उपलब्धि हासिल की है। वैश्विक बाजार में इसे मानकीकृत उत्पाद के रूप में शामिल कर इसके लिए एचएस कोड का निर्धारण कर दिया गया। इस कोड के मिलने के बाद मखाना तथा उसके उत्पादों का निर्यात करना आसान हो गया है। यह जानकारी मंगलवार को दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दी है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना की है। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने यह कोड देकर मखाना तथा इसके उत्पादों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को सुगम कर दिया है जो आने वाले समय में मखाना किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...