पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।सांसद पप्पू यादव ने बिहार के पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर मखाना और तिलकुट पर लगाए गए जीएसटी को लेकर एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मखाना और तिलकुट हमारी जिंदगी हैं, इन पर टैक्स लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दोहराया कि वे इन दोनों उत्पादों को जीएसटी मुक्त कराने तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इस पूरे मामले में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सांसद को पत्र लिखकर जानकारी दी कि जीएसटी की दरें और छूट जीएसटी परिषद की सिफारिशों पर तय होती हैं, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। पत्र में यह भी बताया गया कि तिलकुट पर पहले से 5 प्रतिशत की रियायती जीएसटी दर लागू है, जबकि बिना पैकेट और लेबल वाला मखाना जीएसटी मुक...