दरभंगा, अक्टूबर 8 -- दरभंगा। राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा में मंगलवार को राष्ट्रीय मखाना महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 700 किसानों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीएआर, नई दिल्ली के उप महानिदेशक डॉ. एसएन झा, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर के कुलपति प्रो. नजीर अहमद गनई, केंद्र के निदेशक डॉ. नचिकेत कोतवालीवाले, आईटीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक रवि बंसल, सीफेट, लुधियाना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आरके विश्वकर्मा एवं केवीके, जाले के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशु शेखर ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत भाषण में डॉ. नचिकेत कोतवालीवाले ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए अनुसंधान एवं प्रसार कार्यों ने मखाना के राष्ट्रीय विस्तार म...