भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर ने मखाना को वैश्विक सुपरफूड ब्रांड बनाने के लिए एक नई कार्ययोजना तैयार की है। इसको लेकर विवि में बुधवार को मखाना विकास योजना (एमडीएस) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें तय किया गया है कि प्रत्येक पखवाड़ा में 'मखाना चौपाल का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण मॉड्यूल, क्षेत्र-विशिष्ट कृषि पैकेज एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के माध्यम से व्यापक प्रसार की योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा, किस्म सुधार, कीट प्रबंधन तथा 'नो योर क्रॉप (केवाईसी) पहल के तहत ऑर्गेनिक मखाना के संवर्धन पर विशेष चर्चा हुई। विवि में बैठक की अध्यक्षता बीएयू के अनुसंधान निदेशक एवं एमसीएस के सीईओ डॉ. अनिल कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि एमडी...