कटिहार, जुलाई 3 -- कटिहार, एक संवाददाता मखाना को एचएसएन (हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमेनक्लेचर ) कोड मिल गया है।इससे कटिहार के मखाना किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। इस कोड के मिलने से मखाना व्यवसायियों को उम्मीद है कि अब उनके खेत का मखाना का व्यापार दूसरे देशों में स्वतंत्र रूप से कर सकेंगे।इससे व्यापारियों के मखाना और उसके उत्पाद का व्यापार बेहतर होगा और इससे आर्थिक लाभ भी काफी ज्यादा मिलने की संभावना हैं। क्या होता है कि मखाना के मामले में एचएसएन कोड कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक पकंज कुमार ने बताया कि मखाना के मामले में में एचएसएन कोड का पूर्ण रूप हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमेनक्लेचर कोड है । यह व्यापारिक उत्पादों को वर्गीकृत करने के लिए एक वैश्विक मानकीकृत प्रणाली है। उन्होंने बताया कि इस कोड का उपयोग विश्व के सभी देशों म...