जहानाबाद, अगस्त 3 -- करपी, निज संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव निवासी 40 वर्षीया रिंकी देवी की रविवार की शाम बिजली के करंट से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार जनों ने बताया कि धान की रोपनी कर खेत से वापस घर लौट रही थी। रास्ते में 11000 बिजली के पोल के निकट पहुंचते ही तार के संपर्क में आ गई। जिसके फल स्वरुप गिर पड़ी। शोरगुल सुनकर जुटे लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के दो पुत्र तथा एक पुत्री है। बच्चों के रूदन क्रंदन से माहौल कारुणिक हो गया। सूचना मिलते ही करपी पुलिस ने मृतक के शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...