भागलपुर, जुलाई 5 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव के पास टोटो पलटने से तीन लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है। दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोग बचाने दौड़े और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी जगदीशपुर भेजा। वहां से सभी को मायागंज रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान सन्हौली गांव की बीबी फजीलत, निसरत जहां और मोहम्मद कैफ के रूप में की गई है। लोगों ने बताया कि टोटो भागलपुर की तरफ जा रहा था। तभी असंतुलित होकर पलट गया। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...