जहानाबाद, जुलाई 31 -- घोसी ,निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में गुरुवार की सुबह नाली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दो महिला समेत कुल पांच लोग घायल हो गये। घायल मुनी देवी, चंदन ठाकुर, अभिनेश ठाकुर, सिंटू ठाकुर एवं शांति देवी को इलाज को लेकर घोसी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल अविनेश ठाकुर को विशेष इलाज को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संदर्भ में पीड़ित का कहना था कि वह अपने घर के समीप नाली की सफाई कर रहा था तभी गांव के ही अंकित चौधरी समेत 7 से 8 की संख्या में लोग आकर मारपीट करने लगे जिसमें अभिनेश ठाकुर समेत पांच लोग घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि घटना के एक दिन पहले मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। लेकिन पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची जिसके कारण अंकित...