नई दिल्ली, जनवरी 16 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। इस कांड के पीछे एक बकरी और मक्के के दो पौधे का कनेक्शन सामने आया है। हालात कुछ ऐसे थे कि डीएसपी को चार थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचना पड़ा। कांड के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। महिला की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनकी जाति विरादरी के लोग ही हैं। मुजफ्फरपर के मनियारी थाने के रतनौली गांव में मक्के के खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद में ज्योतिक सहनी की पत्नी सुनैना देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि सुनैना देवी की बकरी आरोपित के मक्के के खेत में चली गई। बकरी ने मात्र दो पौधों को ही खाया था कि हंगाम शुरू हो गया। सुनैना देवी, उसके पुत्र और खेत के मालिक चिंता देवी व अन्य परिजनों के बीच झगड़ा होने लगा। सभी आरोपितो...