कटिहार, मई 16 -- कुरसेला। प्रखंड के गंगा पार गोबराही दियारा गंगा घाट पर मक्का लोड करने के दौरान नाव डूबने से बच गया। गुरुवार की दोपहर गंगा नदी के उस पार घाट किनारे नाव पर मक्का का बोरा लोड किया जा रहा था। इसी दौरान नाव नदी किनारे ही डूबने लगी। मामले में सीओ कुमारी प्रियवंदा ने बताया कि नाव डूबने की कोई जानकारी उन्हें नहीं है। आपदा मित्र ने बताया कि लग रहा था नाव डूबेगा, लेकिन नाव डूबने से बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...