पूर्णिया, जून 15 -- रूपौली, एक संवाददाता । टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गरीब घाट स्थित महेंद्र मेघा फ्यूल सेंटर के आगे बीते मंगलवार की रात 213 बैग मक्का के साथ ट्रैक्टर की लूट के मामने में पुलिस ने नवगछिया के कटरिया गांव से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही लूट के सभी 213 बैग मक्का भी टीकापट्टी थानाक्षेत्र के तेलडीहा गांव के पास स्थित एक बासा से बरामद किया गया। मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ट्रैक्टर का पता लगा रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बता दें कि बीते मंगलवार को मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मजौरा बाजार के मक्का व्यापारी गोविंद कुमार साह ने भाड़ा के ट्रैक्टर-ट्रेलर पर 213 बोरा मक्का लोड कर बिक्री के लिए कुर्सेला रैक प्वाइंट पर भेजा था। रात के दस बजे ग...