पूर्णिया, मई 5 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा पंचायत में मक्का लदा ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर एक किसान की मौत हो गयी । मृतक किसान सोनमा पंचायत के वार्ड 7 लखनपुर गांव निवासी रामलखन मेहता का पुत्र 45 वर्षीय श्रीधर मेहता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर श्रीधर मेहता अपना ट्रैक्टर लेकर अपने खेत मक्का का भुट्टा लाने बंडेली बहियार गया था। अपनी खेत से मक्का का भुट्टा लोडकर घर आने के दौरान बंडेली बहियार में कारी कोसी नदी के किनारे अचानक ट्रैक्टर पलट गया। भुट्टा लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर पलटने से उसके नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोग एवं उसके परिजनों के द्वारा काफी प्रयास कर उसके शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। घटना की ज...