बदायूं, जून 8 -- उसहैत। मक्का रखाने गये युवक की गांव के ही तीन युवकों ने ट्यूवबैल पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का शव चारपाई पर बरामद हुआ युवक की आंख के पास दहिनी तरफ गोली लगने का घाव है। सूचना पर रात में पहुंचे एसपी सिटी ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवक के बाबा ने गांव के तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या की वारदात उसहैत थाना क्षेत्र के कुंवरगांव गांव में घटी। यहां रहने वाले सतीश चंद्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका नाती अमित कुमार 25 वर्ष पुत्र रजनीश खेत में खड़ी मक्का की रखवाली करने को गया था। खेत में बने ट्यूवबेल पर गांव के ताराचंद्र, पप्पू व जाफर अमित के साथ शराब पी रहे थे। रात के समय ताराचंद्र उनके घर आया और बताया अमित की हालत ज्यादा खराब है। तमाम खून ब...