गिरडीह, सितम्बर 14 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखंडों से शनिवार को बड़ी संख्या में मक्का एवं मदीना जानेवाले 49 जायरीन जमुआ से रांची एयर पोर्ट के लिए रवाना हुए। उक्त जायरीन में जमुआ के दस वर्षीय असजद इकबाल भी शामिल था। मौके पर असजद ने बताया कि मैं अपने दादा हाजी मुफीद अहमद के साथ मक्का एवं मदीना का दीदार एवं जियारत के लिए निकला हूं। कहा कि मैं संत जोसेफ स्कूल जमुआ का क्लास थ्री का छात्र हूं। मैं मक्का एवं मदीना पहुंच कर अपने तथा अपने मुल्क में अमन -चैन की दुआ मांगूंगा। सबसे कम उम्र के उमरह पर जाने वाले जायरीन असजद इकबाल को जमुआ में विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...