मधेपुरा, नवम्बर 14 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। शहरी और ग्रामीण इलाकों की कई खाद बीज दुकानों में उन्नत किस्म के मक्का बीज की कालाबाजारी का आरोप इलाके के किसान लगा रहे हैं। किसानों ने बताया कि उन्नत किस्म के मक्का बीज की निर्धारित कीमत से पांच सौ रुपए अधिक प्रति पैकेट वसूल किए जा रहे हैं। लेकिन कृषि विभाग के पदाधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। किसान बिजेंद्र यादव, राकेश कुमार, रामचंद्र सिंह, महेंद्र मंडल, उपेंद्र मेहता, कमलेश्वरी सिंह, योगेंद्र मेहता सहित कई किसानों ने बताया कि उन्नत किस्म के बीज के नाम पर नकली बीज की पैकिंग का कारोबार भी यहां किया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन ने बताया कि स्थानीय पदाधिकारी को खाद बीज दुकानों की जांच का निर्देश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...