काशीपुर, जून 24 -- बाजपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर मक्का दानों से भरा एक पिकअप का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में वाहन चालक चोटिल हो गया। सोमवार देर रात प्रीत विहार रुद्रपुर निवासी संजू पिकअप लेकर काशीपुर की ओर जा रहा था, तभी एनएच में नामधारी पेट्रोल पंप के पास पिकअप का टायर फट गया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान वाहन में भरे मक्का के दाने सड़क में बिखर गए। वाहन चालक संजू को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। इस दौरान पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...