सीवान, अगस्त 6 -- बड़हरिया। के औराई पंचायत के भलुई सुहावनहाता गांव में प्रखंड तकनीकी प्रबंधकरवि शंकर सिन्हा,,सहायक तकनीकी प्रबंधक पूनम कुमार , कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्रा , कुमार रामू, गुलाब कुमार की उपस्थिति में किसानों को एक वर्ष में तीन बार मक्का की खेती करने का गुर बताया गया। कार्यकम में मक्का की खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पूनम कुमारी द्वारा कस्टम हायरिंग यंत्र योजना, कुमार रामू ने बिहार कृषि ऐप के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बैजनाथ यादव, अर्जुन प्रसाद, राजाराम सिंह, जवाहरलाल यादव, मेराज, आनंद, सिपाही यादव,रमेश कुमार, सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...