मेरठ, अक्टूबर 11 -- गंगानगर थाना क्षेत्र के भावनपुर में धोखाधड़ी कर मकान अपने नाम कराने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। प्रार्थी लाखन सिंह ने थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उनके किरायेदार राकेश कुमार तोमर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी पत्नी सविता के नाम करा दिया है। लाखन सिंह का कहना है कि राकेश उनके मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा था, लेकिन अब वह धोखे से मकान को अपने नाम करने में लगा है। प्रार्थी ने दस्तावेजों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...