गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में फार्मास्यूटिकल कंपनी के निदेशक के मकान से करीब 80 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के भाई को पिछले सप्ताह पुलिस ने जेल भेजा था, जिससे 4.70 लाख रुपये और बड़ी मात्रा में सोने व हीरे के गहने बरामद किए थे। सूर्य नगर में राजेंद्र माहेश्वरी के घर 12 फरवरी की तड़के सात लाख रुपये और 70 लाख रुपये से अधिक के गहने चोरी हो गए थे। सीसीटीवी कैमरों में एक बदमाश चोरी करते दिखा था। छानबीन के आधार पर पुलिस ने 15 फरवरी को दिल्ली के उस्मानपुरी निवासी रफीक को गिरफ्तार किया था। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को रफीक के भाई जमील को गिरफ्तार किया है। जमील ही चारदीवारी कूदकर शीशे के गेट से घर में दाखिल हुआ था। वारदात जमील करता है और रफीक रास्ते पर खड़...