नोएडा, जून 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कुलेसरा स्थित मकान से बदमाश नगदी और गहने चोरी कर ले गए। घटना के समय पीड़ित किसी काम से बाहर गया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलेसरा गांव में संजीव कुमार परिवार के साथ रहते हैं। संजीव ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को किसी काम से बाहर गए थे। वह घर के दरवाजे का ताला लगाना भूल गए। इसी बीच बदमाश दरवाजा खोलकर अंदर घुस गए और अलमारी में रखे रुपये और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद पीड़ित घर पहुंचा तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। चोरों का पता ...