हापुड़, अगस्त 5 -- नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में सोमवार की देर रात एक घर में चोरी की वारदात हो गई। जिससे दहशत का माहौल पनप गया है। पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता शशिबाला ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 30 हजार रुपये नकद और 13 तोले की चांदी की पाजेब चोरी कर ली। घटना के समय परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन सभी गहरी नींद में थे। पीड़िता के अनुसार चोर किसी तरह मुख्य दरवाजे की कुंडी खोलकर घर के भीतर आ गए और सीधे उस कमरे में पहुंचे जहां सैफ रखा था। चोरों ने सैफ को खोलकर उसमें रखी नकदी और जेवरात निकाल लिए। सुबह जब परिवार की नींद खुली तो उन्हें चोरी का पता चला। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और सैफ खुला पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ...